रूहें तो अब भी एक हैं

इश्क में हम भी जो थे
और इश्क में वो भी जो थे
प्यार कुछ हमको भी था
और प्यार कुछ उनको भी था
फरमाईशें तो कुछ मेरी भी थीं
फरमाईशें तो कुछ उनकी भी थीं
छुप छुप के फिर हम भी मिले
छुप छुप के फिर वो भी मिले
मोहब्बत जो यूं फिर जवां हुई
तन्हाईयाँ भी सब मिटने लगीं
कस्मे हुईं वादे हुए
रुसवाईयों से भी डरने लगे
सपने भी फिर देखे गए
आखों से जो न बोझिल हुए
शाहिद जो कुछ मेरे बने
शाहिद जो कुछ उनके बने

और फिर क्या था...........

टूटे सभी वो ताजमहल
ख्वाबों में जो हमने चुने
इक कब्र फिर मेरी खुदी
इक कब्र फिर उनकी खुदी
कस्मे दबीं वादे दबे
और जिस्म भी दाबे गए
रोते हैं फिर तकदीर को
कैसे मिलें कैसे मिलें
पर अक्ल थी मारी गयी
जो जिस्म के भूखे थे हम
रूहें तो अब भी एक हैं
और बदनामियों से दूर हैं
हम भी हैं खुश वो भी हैं खुश
और खुशनमाँ माहौल है
रूहें तो अब भी एक हैं
रूहें तो अब भी एक हैं

(कौशल किशोर) कानपुर

Comments

  1. मैंने आज के दौर में दर्द खाए प्यार करने वालों के लिए कुछ लिखने की कोशिश की है......अगर पसंद आये तो जरुर सराहें.

    आप का कौशल किशोर.

    ReplyDelete
  2. bhai ...
    yeh to dil ko chu gayin .....
    Maine jo umeeden lagayi thi vo bhi toot gayin ...
    tum itna acha likhte ho kabhi socha na tha..
    toote huye dil main ishk ki yeh kashmkash ko kabhi is tarah shabdon main padha na tha ....

    ReplyDelete
  3. एक सम्पूर्ण पोस्ट और रचना!
    यही विशे्षता तो आपकी अलग से पहचान बनाती है!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चुप हूँ पर

जोश

ग़मों की काली छाया