Posts

जोश

अन्जान राह पे चलते चलते थक गये हैं अब कदम हो गयी है इन्तहां दुखने लगे हैं अब जखम करता रहा ज़ो जी हुजूरी और गिरा हर बार हूँ हिम्मत तो देखो इक बार फिर लड़ने को मै तैयार हूँ

चुप हूँ पर

चुप हूँ पर मेरी चुप्पी को ख़ामोश न समझो मै तो इशारों से ही तुझे राख़ बना सकता हूँ ख़ुशनसीब है तू जो नाखुदा हमारा एक है कश्ती तो मैं तूफाँ में भी चला सकता हूँ . शुक्र कर ख़ुदा का जो हम साथ हैं इस राह पर तेरे ग़ुरूर को हर राह पे झुका सकता हूँ इंसान है इंसानियत को कुछ तो इज्ज़त दे तेरी हैवानियत को हर लफ्ज़ से मिटा सकता हूँ

ग़मों की काली छाया

जो तुमने दास्ताँ अपनी सुनाई आँख भर आई बहुत देखे थे दुःख मैंने मगर क्यूं आँख भर आई ग़मों से दुश्मनी लगती है बिलकुल दोस्ती जैसी खुदा भी जल गया हमसे कि जब ये दोस्ती देखी खराशें दिल में हैं तो फिर मुझे नश्तर से क्या डर है डराना है अगर मुझको तो फिर कुछ और गम देदो सुकूँ मुझको नहीं मिलता है इस बेपाख़ दुनिया में तमन्ना अब तो इतनी है कि फिर से जनम देदो जहाँ खुशियाँ ही खुशियाँ हों और खुशियाँ ही खुशियाँ हों ग़मों की काली छाया से न कोई इल्म मेरा हो

क्षणिकाएं

दीदार हो न जाये उनका मैं डरता हूँ ये सोच के उनकी गली से ना गुजरता हूँ पर क्या करूँ जन्नत है उस गली में ही ये सोच के छुप छुप के मैं गुजरता हूँ

क्षणिकाएं

आज फिर दिल ने उन्हें याद किया मेरी बर्बादियों को और भी बर्बाद किया ग़म जो थे दिल के किसी कोने में दफ्न उनके तोहफों ने फिर उनका आगाज़ किया

क्षणिकाएं

इक दिल तो है पर गम-ए-दर्द कहा से लाऊं लिखने का शौक तो है पर शब्द कहा से लाऊँ कोशिश जो की गम-ए-रुसवाई को लिखने की पर चेहरों को पढने की नज़र कहा से लाऊं

तमाशाबीन तो नहीं

आये दिन हम न्यूज़ पपेर्स में छेड़छाड़ क किस्से पढ़ते रहते हैं शायद हम सभी को शर्मिंदगी होती है और डरते हैं कि कहीं .... मैंने इस बारे में कुछ लोगों से बात की और कुछ पंक्तियाँ तैयार की जो आप से बांटना चाहता हूँ . मत देख ऐसे मैं तमाशा बीन तो नहीं खुबसूरत हूँ पर घूरने की चीज़ तो नहीं घर से निकलते ही डर लगता है पर किस किस से डरूं ये मालूम ही नहीं मिला जो खुदा तो पूंछना ये है कि खूबसूरती सबकी एक सी क्यूँ नहीं जब दिल भी सबका एक सा तो रंग रूप और सोच एक सी क्यों नहीं तालीम दी रोशन किया पर इनको नफ्स पे काबू क्यूँ नहीं पहचान खो न जाये ये सोच के घर से निकलना है सारी बंदिशें तोड़ के आंगे बढ़ना है तू कर या न कर पर इस सोंच को बदलना है कि हम तमाशबीन ही नहीं .